
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में रहने वाले आशु कोरी को उसी के घर वालों ने मार-मार के अधमरा कर डाला। मारपीट की वजह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक शख्स से 15 हजार का मोबाइल टूटने पर उसे लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारा गया। युवक से मारपीट करने वाला कोई और नहीं उसी के सगे भैया और भाभी थे, जिससे जान बचाने के लिए उसे अर्द्धनग्न हालात में भागना पड़ा, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में रहने वाले आशु कोरी को उसी के घर वालों ने मार-मार के अधमरा कर डाला। मारपीट की वजह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि सिर में पट्टी और हाथों में चोट के निशान वाले इस शख्स को सिर्फ एक छोटा से मोबाइल टूटने की वजह से पीटा गया है, वो भी जो इससे धोखे से टूट गया।
पीड़ित शख्स आशु कोरी ने बताया कि उससे सबसे बड़े भाई का मोबाइल टूटा था। लेकिन पिटाई दो नंबर के भाई ने किया। पहले भैया ने लाठी डंडे से मारना शुरू किया, फिर जब भागने लगा तो भैया ने पकड़ लिया और भाभी ने पास रखी लोहे के रॉड से मारना शुरू कर दिया, जिससे मुझे सिर पर गंभीर चोट आई है।पीड़ित ने बताया, इस बीच मैं कहता रहा मैं मोबाइल खरीद कर दे दूंगा। लेकिन दोनों सुनने को तैयार कहां थे। क्योंकि असल मुद्दा तो करोड़ों की जमीन का रहा। जी हां घायल युवक आशु कोरी ने बताया कि मोबाइल तो बहाना था, असल किस्सा गांव और शहर की प्रॉपर्टी का है। क्योंकि हम तीन भाई हैं, जिसे लेकर अक्सर मंझले भाई सुमित कोरी और उनकी पत्नी गोमती कोरी मुझसे विवाद किया करते थे। ताकि मैं कहीं चला जाऊं तो गांव में नौ एकड़ से अधिक जमीन और शहर में करीब 1500 वर्ग फीट में बना दो मंजिला पारिवारिक मकान है, उसे हथिया लें। दरअसल, यह दोनों प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है, जिसके लिए यह पूरा विवाद है। इसी बीच उन्हें मोबाइल का आड़ मिल गया और उसे मारपीट कर घर से भगा उसके कमरे में ताला लगा दिया।
मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आशु कोरी देर शाम लहूलुहान हालत में थाने में FIR करवाने आया था, जिसकी शिकायत पर आरोपी भाई के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू किया है। उसके बाद युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए पुलिस स्टॉफ के साथ भेजा गया। मामला सिर्फ मोबाइल टूटने के चलते हुई मारपीट को लेकर बताया गया है, जिसकी जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।