
दमोह जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र के पोंडी गांव में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली 444 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। बिजली लाइन से टकराने पर शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारियों ने चारे में आग लगा दी। आग तेजी से फैली और उसने पूरे ट्रॉली को ही अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
किसान विजय पटेल और रामावतार पटेल अपने खेत से ट्राली में चारा भरकर ला रहे थे, जब यह घटना हुई। झूलती हुई बिजली लाइन के तार ट्रॉली से टकरा गए, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हालांकि, समय रहते किसानों ने ट्रैक्टर को ट्राली से अलग कर दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने जलती हुई ट्रॉली को पलटकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मड़ियादो थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली लाइन के तारों का समय पर मेंटेनेंस न होने के कारण वे काफी नीचे लटक रहे थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। सूखे चारे की वजह से आग तेजी से फैल रही थी। किसानों की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई।