
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव में दसवीं की छात्रा को बंधक बनाकर ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पथरिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि डॉक्टर की रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि स्पष्ट नहीं की गई, इसलिए पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पथरिया पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मामले में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मामला नाबालिग छात्रा से जुड़ा है, इसलिए पॉक्सो एक्ट भी लगाया है। अभी जो शॉर्ट मेडिकल रिपोर्ट मिली है, उसमें छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को पूरे तरीके से इनकार नहीं किया गया है, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्म की धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।छात्रा ने भी अभी तक कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कोर्ट में धारा 164 के तहत छात्रा के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहां पर छात्रा जो भी जानकारी देगी, उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।