
दमोह जिले के पथरिया में सीएम राइज स्कूल में छात्रों के लिए कई सुविधाओं की कमी है। यहां के बच्चों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके अलावा कई कक्षाओं में फर्नीचर ना होने से बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिससे छात्रों को काफी असुविधा होती है।
छात्रों की संख्या ज्यादा होने से नहीं मिलता पर्याप्त पानी
स्कूल की छात्राओं ने बताया कि जमीन पर बैठने से कई तरह की कठिनाइयां होती हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि प्रशासन उनकी बात सुने और उनकी मजबूरी को समझते हुए यहां पर फर्नीचर की व्यवस्था करें। पानी की समस्या को लेकर छात्र ने बताया कि स्कूल में एक बोर है उसमें पानी बहुत कम है। छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए पानी अधिक खर्च होता है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन कई बार टैंकर तो बुला लेता है, लेकिन स्टॉक की क्षमता कम होने के कारण हर दिन छात्रों को पीने के पानी के अलावा अन्य खर्च के लिए पानी नहीं मिल पाता, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है।
इस मामले में स्कूल प्राचार्य केदार प्रसाद बिदोलिया का कहना है कि छात्रों की समस्याओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। एक बोर है जिसमें पानी कम आता है, इसलिए टैंकर बुलवाने पड़ते हैं। शासन से अनुमति मिलते ही स्कूल में फर्नीचर और अन्य सुविधाएं जुटाई जाएगी।