
टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन में स्थित एक कपड़े की दुकान चलाने वाली महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन में स्थित गुरु कृपा कलेक्शन की संचालिका परसिन कोर ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे वह दुकान पर अकेली बैठी थीं। इस दौरान एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि उसे 10 से 20 साल की उम्र के बच्चों के लिए 21,000 रुपये के कपड़े खरीदने हैं। दुकान संचालिका कोर ने उसे ऊपर जाने के लिए कहा तो व्यक्ति ने कहा कि वह कपड़े किसी आदमी के हाथों से नहीं बल्कि एक महिला के हाथों से लेना चाहता है। क्योंकि, कपड़े उसे दान करने हैं। इसके बाद उसने संचालिका से कहा कि वह अपने कंगन उतारकर पैसों में मिला दे। संचालिका ठग की बातों में आ गईं और अपने सोने के दो कंगन उतारकर उसके दिए पैसों में मिला दिए। ठग ने कंगन और रुपए दुकान पर रखे और कहा कि वह सिंधी है, गुरुद्वारे जाकर वापस आएगा, तब कपड़े ले जाएगा।
इसके बाद वह व्यक्ति चला गया। लेकिन, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थोड़ी देर बाद संचालिका को शक हुआ तो उन्होंने रुपये और कंगन देखे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुकान पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है।
दो लाख के थे कंगन
दुकान संचालिका ने बताया कि उनके सोने के कंगन की कीमत ढाई लाख रुपये है। कोतवाली पुलिस महिला की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
शहर में इस तरह की ठगी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बुजुर्गों के साथ बैंक से रुपए निकालने के बाद ठगी के मामले भी सामने आए हैं, लेकिन किसी भी मामले का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। इसी तरह, सिविल लाइन क्षेत्र की गणेशपरम कॉलोनी में भी एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिनका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है।