
Republic Day 2024: भारत ने शुक्रवार को अपने 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. इस दौरान अपनी महिला शक्ति, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्य समारोह का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पहली बार, परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों ने भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाकर की. इन कलाकारों ने शंख, नादस्वरम, नगाड़ा आदि बजाते हुए मधुर संगीत के साथ परेड की शुरुआत की.
गणतंत्र दिवस पर मोटरसाइकिलों पर सवार 265 महिलाओं ने ‘नारी शक्ति’ को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न करतब दिखाए. कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान एकता और समावेशिता का संदेश पढ़ते हुए कहा गया कि देश भर में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की महिला कर्मी ‘सर्वत्र सुरक्षा’ प्रदान करती हैं.
मेजर दिव्या त्यागी ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ‘बॉम्बे सैपर्स (बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप और सेंटर) की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया.
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई. इस दौरान फ्रांस के अंतरिक्ष और वायु सेना बल के एक बहुउद्देश्यीय टैंकर परिवहन विमान के साथ राफेल लड़ाकू विमान दिल्ली के आसमान में गरजे.
गणतंत्र दिवस की परेड का एक और मुख्य आकर्षण ‘राष्ट्र निर्माण: पहले भी, अब भी, आगे भी और हमेशा’ थीम पर दिग्गजों की झांकी रही. इसमें देश की सेवा में पूर्व सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को प्रदर्शित किया गया.