
सामाजिक न्यास विभाग सागर में 26 अक्टूबर यानी आज दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शिविर और उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शिविर, होटल राम सरोज पैलेस में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। नगर निगम के 48 वार्ड, नगर परिषद मकरोनिया, नगर परिषद कर्रापुर, छावनी परिषद सागर, जनपद पंचायत सागर के तहत आने वाले हितग्राहियों को निशुल्क सहायक उपकरण व कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।
उपकरणों को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके साथ ही जबलपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दिव्यांगों का परीक्षण करेगी। परीक्षण में जिन लोगों के लिए उपकरण, कैलिपर्स या कृत्रिम अंग की जरूरत होगी, उनका नाप लेकर उनके लिए यह उपकरण तैयार किए जाएंगे और उनका वितरण किया जाएगा।
हितग्राहियों से शिविर में शामिल होने की अपील
तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी ने पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से शिविर में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगजनों को लाभ दिया जाएगा। उनका नाप लेकर उपकरण, कैलीपर्स व कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। इसलिए पात्र दिव्यांग शिविर का लाभ उठाएं।
शिविर में यह दस्तावेज लाना जरूरी
शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड लाना होगा। आय प्रमाण पत्र (उपकरण की निशुल्क प्राप्ति के लिए 22 हजार 500 रुपए या उससे कम मासिक आय होनी चाहिए, बीपीएल राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना जरूरी है।