
ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर लुधियाना की ओर जा रहा था। इस बीच सेंधवा नगर के हाई स्कूल के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे में एक गाय को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क से गुजर रहे लोगों पर पलट गया। इससे चार लोग उसके नीचे दब गए, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को हटवाया, जिसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया। रात में शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेंधवा के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। मरने वालों में एक परिवार के तीन लोग समेत अन्य व्यक्ति शामिल हैं। हादसे में गाय की भी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के सेंधवा नगर में गवर्नमेंट हाई स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक रात करीब एक बजे पलट गया। ट्रक क्रमांक MH 18 BG 7612 ने पहले सड़क पर खड़ी गाय को टक्कर मारी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया। इसके बाद वह बाइक सवार दो लोगों और सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसे के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्रेन के जरिये ट्रक को सीधा कराया और शव बाहर निकाले। शवों की पहचान रिंगनिया (40) उसके बेटे जितेंद्र (18) और भतीजे बबलू (17) के रूप में हुई है। वहीं, चौथा मृतक श्यामलाल (35) है। चारों मृतक साथ में मजदूरी करते थे।
मिर्ची लेकर जा रहा था ट्रक
बताया गया कि ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर लुधियाना की ओर जा रहा था। इस बीच सेंधवा नगर के हाई स्कूल के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी शाकिब शेख ने बताया कि वह देर रात अपने काम से सेंधवा के नए बस स्टैंड की ओर से लौट रहे थे। इस बीच एक ट्रक उन्हें ओवरटेक कर तेज गति से आगे निकल गया। कुछ दूर जाने के बाद उसने गाय को टक्कर मारी और फिर पलट गया।