
बस स्टैंड के पास होटल में दो-दो फर्जी बैंक बनाकर पैसा डबल करने का झांसा देकर राशि हड़प ली गई। पहले लोगों से 24-24 हजार रुपए जमा कराए गए और राशि ज्यादा लौटाई गई, लेकिन जब लोगों की रकम फंस गई तो बैंक ही बंद कर दिया गया
दमोह जिले में आए दिन ठगी और जालसाली करके लोगों के पैसे ऐंठने की कई घटनाएं सामने आईं, लेकिन अब फर्जी बैंक भी खुल गया और लोगों के एक करोड़ रुपए लेकर कर्मचारी भाग गए। जिसके बाद पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिक़ायत दर्ज कराई है।
बस स्टैंड के पास टंडन पेट्रोल पंप के पीछे तुलसी होटल में एस वर्ल्ड और आई परपज के नाम पर एक नहीं बल्कि दो-दो फर्जी बैंक बनाकर लोगों को राशि दोगुना करने का झांसा देकर राशि हड़प ली गई। पहले लोगों से 24-24 हजार रुपए जमा कराए गए और राशि ज्यादा लौटाई गई, लेकिन जब लोगों की मोटी रकम फंस गई तो बैंक ही बंद कर दिया गया। एसपी कार्यालय में इस मामले को लेकर 40 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। सवा करोड़ रुपए की राशि ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें पांच लोगों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया है।
पीड़ित अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी नेहा चौबे ने बताया कि तुलसी होटल में एक आई परपज नाम का बैंक खुला था। यह होटल अरुण टंडन का है। बैंक को गनेश शिवहरे, बृजेश परिहार, प्रवीण गौर संचालित करते थे। इसके लिए अरुण टंडन पैसा जमा करने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने 24 हजार रुपए लगवाए थे। बाद में 10 लाख रुपए इनवेस्ट करा लिए। उसके बाद कंपनी बंद हो गई और होटल में अब बैंक को शाखा नहीं है। इसी तरह समन्ना निवासी उमा शंकर चौबे ने बताया कि 2021-22 में राशि दोगुने करने के नाम पर बैंक खोला गया और उसमें 24-24 हजार रुपए लेकर सदस्यता दिलाई गई। बाद में एक बैंक बंद करके उसकी जगह एसवर्ड बैंक खोल दिया गया। इसमें 32-32 हजार रुपए लेकर सदस्यता दिलाई गई। एसवर्ड में ब्रजेश परिहार सीहोर और प्रवीण गौर भोपाल, गनेश शिवहरे और फरहा नाज ने मिलकर चौबे से 8 लाख रुपए जमा कराए, बाद में सभी फरार हो गए। इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता अंकिता ठाकुर के 32 हजार रुपए, दिलीप गुजराती के 10 लाख रुपए, सुरेश दुबे के 21 हजार 800 रुपए, राम बिहारी ठाकुर के 40 हजार रुपए और जितेंद्र ठाकुर के 72 हजार रुपए फर्जी बैंक में जमा कराए गए, लेकिन इन सबको राशि अभी तक नहीं मिली है। एसपी का नोटिस मिलने पर गनेश शिवहरे, बृजेश परिहार और अरुण टंडन एसपी ऑफिस में पेश हुए। उन्होंने अपने बयानों में बताया कि उनके साथ भी ठगी हुई है। उनसे भी बैंक में राशि दोगुनी मिलने के नाम पर ठगी हुई है। सारा पैसा प्रवीण गौर ने ठगा है। फिलहाल पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए हैं।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है संबंधितों को नोटिस जारी किए गए थे। जिनमें से तीन लोग पेश हुए हैं। उनके बयान लिए गए हैं। इसके बाद एफआईआर दर्ज होगी।