
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सागर जिले के चयनित 279 तीर्थ यात्री आज वाराणसी (काशी), अयोध्या के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.40 बजे पहुंचेगी। जिसमें सागर स्टेशन से जिले के 279 तीर्थयात्री सवार होंगे।
तीर्थ यात्री 10 नवंबर को वापस सागर लौटेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले में आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थयात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेंडमाइजेशन प्रणाली से किया गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने तीर्थ यात्रा के लिए डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया को नोडल अधिकारी बनाया है।
तीर्थ यात्रा के नोडल अधिकारी विजय डहेरिया ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री सागर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-1 से मंगलवार दोपहर 1.40 पर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा पर जाने वाले सभी तीर्थयात्री निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।
उन्होंने बताया कि सागर जिले से तीर्थयात्रा पर जाने के लिए 279 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। यह तीर्थ यात्री वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। सभी तीर्थ यात्री अपने-अपने नगरीय निकायों से टिकट प्राप्त कर लें और अपने साथ आधार कार्ड अवश्य रखें। तीर्थ यात्री मौसम को देखते हुए जरूरत के कपड़े, दवाई समेत अन्य सामान अपने साथ रखें।