
दमोह जिले की तारादेही चौकी पुलिस ने मंगलवार रात 2 बजे एक वाहन से ढाई लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है, साथ में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
तारादेही चौकी प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि तेंदूखेड़ा से तारादेही की ओर एक पिकअप वाहन में अवैध शराब आ रही है। उन्होंने चेकिंग लगाई तो एक सफेद पिकअप वाहन में 48 पेटी अवैध लाल शराब मिली। पुलिस आरोपी राहुल, अजय और जगत से पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने बताया कि वह जबलपुर से शराब लेकर महाराजपुर की ओर जा रहे थे। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।