
दमोह जिले के संग्रामपुर चौकी क्षेत्र में फलको नाला के पास हनुमान मंदिर परिसर में लगे करीब 15 साल पुराने एक सफेद चंदन का पेड़ कुछ बदमाश गुरुवार रात काटकर ले गए। परिसर में दो चंदन के पेड़ लगे हुए थे, जिसमें से एक को अज्ञात चोर काट कर ले गए हैं। दूसरे पेड़ को भी काटने का प्रयास किया लेकिन किसी कारण उसे नहीं काट पाए।
चंदन का पेड़ चोरी होने की खबर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मंदिर के पुजारी जगदीश दास महाराज ने बताया कि कुछ साल पहले मंदिर परिसर में तीन चंदन के पेड़ थे, जिसमें से एक पेड़ पहले भी इसी तरह काटकर ले गए और अब फिर से एक पेड़ और काट कर चोरी किया गया है। अब केवल एक ही चंदन का पेड़ बचा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर में इस तरह का कृत्य करने वालों को पुलिस पकड़े और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि लोगों को सबक मिले। इस तरह की हरकत दोबारा न हो। चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुड़े मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है।