
प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल शुक्रवार रात को बीना पहुंचे। जहां स्थानीय रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बीना विधायक सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्वागत कार्यक्रम में मंत्री लखन पटेल ने राज्य में पशुपालन और उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। विधायक निर्मला सप्रे ने बीना क्षेत्र में पशुपालन से संबंधित विभिन्न समस्याओं और योजनाओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।