
जबलपुर में तीन बदमाशों ने रविवार की शाम को सरेराह एक युवक को गोली मार दी। घटना में युवक के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रमनगरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक रमनगरा गांव में रहने वाले संजू उपाध्याय अपने घर के पास खेरमाई मंदिर में दो दोस्त के साथ बैठे हुए थे, इसी दौरान बाइक में सवार तीन बदमाश जिनका नाम अनुज खटी, अंकुश बैरागी और उनका एक अन्य साथी आया और संजू के पास में बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद अनुज ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। इसमें युवक के पैर में गोली लगी। तीनों बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले अनुज का संजू के साथ विवाद हुआ था, उसी का बदला लेना आया था। घायल संजू उपाध्याय के परिजनों ने तिलवारा थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
तिलवारा थाने में पदस्थ एसआई अभिषेक ने कहा
संजू की शिकायत पर अनुज और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ दिन पहले संजू का अनुज से विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए फायरिंग की गई थी। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर है, उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।