
सागर की बंडा थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर 15 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। मामले में पुलिस शराब जब्त कर आरोपी को थाने लाई। आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर की रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंडा के सरकारी अस्पताल के पास वाली गली में कुलदीप अहिरवार के घर के पास अवैध शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम अस्पताल के पास की गली में पहुंची, जहां कुलदीप अहिरवार के घर के सामने दो व्यक्ति अवैध शराब की पेटियां रख रहे थे। टीम ने दबिश दी तो आरोपी मौके से भागे, जिनका पीछा करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक पिता प्रकाश अहिरवार (21) निवासी बंडा होना बताया। वहीं भागने वाले आरोपी का नाम कुलदीप पिता उत्तम अहिरवार निवासी वार्ड क्रमांक- 15 बंडा होना बताया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से 15 पेटी देशी लाल मसाला कुल 135 लीटर 75 हजार रुपए कीमत की शराब जब्त की है। मामले में बंडा पुलिस प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही अवैध शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।