
सागर जिले के खुरई में पति ने पत्नी और बच्ची को जान से मारने की कोशिश की है। उन्हें चलती बाइक से गिरा दिया, जिससे मां-बेटी घायल हो गईं। जिन्हें खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि खुरई सागर रोड पर नरेन नदी के पास एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची को बाइक से गिराकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। बाइक से गिरने से घायल मां बेटी को खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी देते हुए घायल महिला की छोटी बहन संध्या लोधी ने बताया, दरअसल वे दोनों इशरवारा मुहली की रहने वाली हैं। दोनों की शादी सिलारपुर में चचेरे भाइयों में एक ही परिवार में हुई है। उसकी बहन शिवानी का पति किशन नशे में आए दिन मारपीट करता और विवाद करता था, जिसके कारण शिवानी माता-पिता के पास खिमलासा रहने चली गई थी।
आज भाई के जन्म दिन के लिए दोनों बहनें केक आदि लेकर दो बाइकों से जा रही थीं। एक बाइक पर संध्या का पति शिवानी को लेकर जा रहा था और दूसरी बाइक पर संध्या अपने देवर के साथ जा रही थी। संध्या ने देखा कि शिवानी का पति उनका पीछा कर रहा है। उसने संध्या को फोन लगाकर अपनी पत्नि शिवानी और डेढ़ साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। नरेन नदी के पास उसने बाइक से आकर शिवानी को पीछे से खींचकर गिरा दिया, जिससे वह और उसकी बेटी दोनों गिर गए। गनीमत रही कि किसी वाहन ने नहीं कुचला। बाइक रुकते ही किशन लोधी ने अपने चचेरे भाई राम विशाल लोधी की भी जमकर पिटाई कर दी ओर मौके से भाग निकला। फिलहाल, मां-बेटी का इलाज खुरई अस्पताल में चल रहा है।