
रीवा में एक नकाबपोश बदमाश एक सूने घर से बाइक और लाखों के आभूषण चुराकर रफूचक्कर हो गया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। फुटेज में बदमाश चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी को भनक ना लग पाए इसलिए बदमाश काफी दूर तक बाइक को पैदल ले गया।
घटना मंगलवार रात की है। जिसका फुटेज गुरुवार को सामने आया। दिल्ली से घटना की सूचना पाकर आए परिवार ने मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि चिरहुला कॉलोनी निवासी सर्वेश गुप्ता रीवा शहर से बाहर रहकर नौकरी करते हैं। घर के मेन गेट पर ताला बंद था। सबसे पहले चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा। बदमाश ताला तोड़कर बाइक सहित घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कीमत कुल 10 लाख आंकी गई है। जिसमें 9 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण है।
घटना की सूचना पड़ोसियों ने दिल्ली में रह रहे परिवार को दी। जिसके बाद गुरुवार को रीवा पहुंचकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक चोरी हुए सामान की कुल कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।