
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में आने वाले हरदुआ मानगढ़ गांव में शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी गांव का ही रहने वाला है, जो घटना के बाद से फरार है।
हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां भारत दुबे नाम के युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर नोहटा टीआई अरविंद सिंह, तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह और एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे। रात से ही पुलिस लगातार हत्या के आरोपी का पता करने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं लगा है।
परिवार के लोगों ने गांव की भरत लोधी नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। रात में मौके पर पहुंचे एसडीओपी देवी सिंह ने बताया था कि हत्या करने वाला अज्ञात है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। टीआई अरविंद सिंह ने इस मामले में लगातार सूचनाएं जुटाए, तो पता चला कि गांव में रहने वाला भरत लोधी इस मामले में संदिग्ध है।
टीआई ने बताया कि मृतक के परिजनों ने भी भरत लोधी पर हत्या का आरोप लगाया है परिवार के एक व्यक्ति ने यह भी बताया है कि जिस जगह हत्या हुई वहां से उसने आरोपी भरत लोधी को भागते हुए देखा है पुलिस जब भरत लोधी के घर पहुंची तो वह वहां पर भी नहीं मिला है, इससे संदेह स्पष्ट होता है।
पुलिस ने बताया कि यह भी पता चला है कि मृतक और आरोपी के बीच मंदिर के पास की एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद भी चल रहा था और उसी विवाद के चलते उनके बीच कई बार कहा सुनी भी हुई है। अभी पंचनामा कार्रवाई चल रही है कुछ देर बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।