
दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के बरखेड़ा बेस गांव में शनिवार सुबह नया ट्रांसफार्मर पहुंचने पर किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवाओं और किसानों ने ट्रांसफार्मर को फूल-माला पहनाकर आरती भी उतारी। दरअसल, करीब 10 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में बिजली सप्लाई ठप थी, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही थीं और छात्र भी परेशान थे। किसान लगातार पटेरा बिजली केंद्र जाकर शिकायत कर रहे थे, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा था।
शुक्रवार रात बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हटा में ट्रांसफार्मर आ गया है। इसके बाद गांव के किसान हटा से ट्रांसफार्मर लेने गए और उसे गांव लाकर पहुंचे। शनिवार सुबह बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर चालू कर दिया, जिससे गांव में बिजली सप्लाई बहाल हो गई।
ट्रांसफार्मर चालू होने के बाद किसानों और युवाओं ने खुशी जाहिर की। किसानों ने ट्रांसफार्मर पर फूल-माला पहनाई और आरती गाकर आभार व्यक्त किया। किसान बृजेश ने बताया कि 10 दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण लोग परेशान थे और फसलें काफी हद तक खराब हो चुकी थीं। यदि बिजली सप्लाई जल्दी नहीं होती तो पानी की कमी के कारण बची हुई फसल भी बर्बाद हो जाती। किसानों ने लगातार प्रयास किया, और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने भी इसमें उनकी मदद की। अंततः ट्रांसफार्मर मिल जाने और बिजली सप्लाई शुरू होने से अब खेतों की सिंचाई हो सकेगी, जिससे उनकी फसलें बर्बाद होने से बच जाएंगी।