
दमोह नगर पालिका के राजस्व अमले ने गुरुवार सुबह दुकानों का किराया न देने वाले दुकानदारों की 20 दुकानें सील कर दी। नगर पालिका की ओर से लंबे समय थे इन बकाया रखने वाली दुकानदारों को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन दुकानदारों ने नगर पालिका के नोटिस का कोई जवाब दिया और ना ही बकाया राशि जमा की।
करीब सप्ताह पर पहले इन सभी दुकानदारों को फिर से एक नोटिस जारी कर कहा गया था कि यदि दुकानदार अपनी बकाया राशि जमा नहीं करते तो उनकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदारों ने नगर पालिका के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और इसी के चलते गुरुवार सुबह नगर पालिका के राजस्व अमले ने इन सभी दुकानों को सील कर दिया है।
नपा राजस्व की टीम सबसे पहले बस स्टैंड पहुंची यहां प्राइवेट बस स्टैंड के पास नगर पालिका की पांच दुकानों को सील किया गया और इसके बाद नगर पालिका टाउन हॉल में 15 दुकानों को सील किया गया।
सभी पर होगी कार्रवाई
राजस्व अमले में शामिल कर्मचारी रोहित कसौटिया ने बताया यदि इसके बाद भी दुकानदार बकाया राशि जमा नहीं करेंगे, तो अगली कार्रवाई के तहत इन सभी दुकानों की लीड को निरस्त करके नए लोगों को नीलाम कर दिया जाएगा।