
बीना के पाठक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर दरबार में श्री गुरुनानक देव जी का दस्टोन (छठी महोत्सव) धूमधाम से मनाया गया। इसी तरह खुरई के संत कवरदास वार्ड स्थित सिंधी गुरुद्वारा में भी दस्टोन समारोह का आयोजन हुआ।
बीना में छठी महोत्सव का आयोजन
बीना के पाठक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर दरबार में पूज्य श्री सिंधी पंचायत और श्री झूलेलाल मंदिर समिति द्वारा श्री गुरुनानक देव जी के दस्टोन (छठी महोत्सव) की शुरुआत भजन-कीर्तन से की गई। सबसे पहले आरती, अरदास और पल्लव का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने “सतनाम वाहे गुरु नानकदेव जी” के जयकारे लगाए। इस अवसर पर भक्तों ने भजनों पर झूमकर उत्साह दिखाया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा।
खुरई में भी छठी महोत्सव का आयोजन
खुरई के सिंधी गुरुद्वारा में महिलाओं ने श्री गुरुनानक देव जी के दस्टोन (छठी महोत्सव) को भव्यता से मनाया। यहां भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आरती, कीर्तन और अरदास शामिल थे। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।