
दमोह। नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा निवासी एक परिवार के साथ दमोह के कुछ लोगों ने शादी कराने के नाम पर सवा लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी। शादी के 8 दिन बाद दुल्हन घर से भाग गई। परिवार के लोगों ने दलालों से संपर्क करें किया तो दलालों ने परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों का कहना है कि यदि युवती की खोजबीन की तो झूठे मामले में फंसा देंगे।
पीड़ित परिवार ने मंगलवार को दमोह पहुंचकर एसपी से इस मामले में शिकायत की है। शिकायतकर्ता प्रशांत नायक ने बताया कि मेरी ससुराल हिंडोरिया में है। मेरे छोटे भाई की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए मैंने अपने ससुराल वालों से संपर्क किया। तभी दमोह के गढ़ी मोहल्ला निवासी फिरोज खान नाम का दलाल से संपर्क हुआ। उसने कहा कि सवा लाख रूपए लेकर शादी करा देंगे। हम तैयार हो गए। दलाल फिरोज खान और उसका साथी मगरोन निवासी इंदर सिंह को हमने सवा लाख रुपए दिए और 16 नवंबर को सागर के श्री देव पहलवान बब्बा मंदिर से सतना जिले के झिन्ना गांव निवासी खुशबू लोधी से हिंदू रीति रिवाज से मेरे भाई की शादी हो गई। आठ दिन बाद 24 नवंबर को मैं और मेरा भाई दुकान पर थे। घर में मेरी मां और मेरी भाभी थी। तभी रात 10 बजे घर से फोन आया कि खुशबू बगैर बताए कहीं भाग गई। हमने काफी खोजबीन की। स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। बाद में पता चला की लड़की दलालों के पास पहुंच गई है। हमने जब इन दलालों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि लड़की को भूल जाओ और यदि पुलिस में शिकायत करोगे तो तुम्हें झूठे मामले में फंसा देंगे। अब हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि वह इस तरह किसी दूसरों को ना ठगे। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच के लिए कोतवाली टीआई करेंगे। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।