
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-जबलपुर हाईवे के गहरा तिराहे पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक ट्रॉले ने सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रॉला लेकर फरार हो गया, लेकिन जबेरा पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। वहीं युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जबेरा टीआई विकास चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके करीब आधा घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान दमोह-जबलपुर मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई थीं।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय दुर्गा पटेल के रूप में हुई है। पिता किशोरी पटेल ने बताया कि बेटा सुबह बीड़ी का बंडल लेने सड़क किनारे बनी दुकान पर गया था। वहां से वापस लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। टीआई विकास चौहान ने बताया कि आरोपी ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।