
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले पारणा गांव में गुरुवार सुबह खेत में काम कर रहे युवक पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में घायल युवक ने चिल्लाया, तब आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। लोगों को देखकर सियार भाग निकला। परिवार के लोग घायल को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र (18) पिता धन सिंह खेत में सुबह काम कर रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे सियार ने पीछे से हमला कर दिया। इसमें देवेंद्र के आंख, चेहरे और पीठ पर गंभीर घाव हो गए। हमले के बाद युवक ने चिल्लाया, तो आसपास लोगों मौजूद लोग पहुंचे। लोगों की मौजूदगी देख कर सियार भाग निकला। सूचना डिप्टी डेंजर चंद्र नारायण चौबे को दी गई।
जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर प्रशांत हजारी ने बताया कि युवक के चेहरे में और शरीर पर घाव हैं। वहीं, डिप्टी डेंजर ने बताया कि वन अधिनियम के तहत जंगली जानवर के हमले में घायल को जो आर्थिक सहायता दी जाती है, उसका प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा। फिलहाल घायल अस्पताल में भर्ती है।