
मड़ियादो बफरक्षेत्र अधिकारी जीएस चौहान ने बताया कि छतरपुर जिले के भरतला बीट अंतर्गत पीएफ 396 में तीर से घायल हिरण होने की सूचना मिली थी। घायल हिरण की तलाश के लिए जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दमोह जिले के मड़ियादो परिक्षेत्र अंतर्गत मनकपुरा-चौरैया मार्ग पर तीर लगने से घायल हिरण को शुक्रवार को राहगीरों ने देखा। इसकी सूचना दमोह वन मंडल अधिकारी को दी गई। इसके बाद मड़ियादो बफरजोन, छतरपुर जिले की बाजना रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल हिरण की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के रजपुरा निवासी जितेंद्र सोनी जटाशंकर धाम जा रहे थे। उन्हें चौरैया मार्ग पर घायल हिरण दिखाई दिया। जितेंद्र सोनी ने बताया कि हिरण के शरीर में पीछे के हिस्से से तीर आरपार हो गया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमोह डीएफओ को दी। मड़ियादो बफरक्षेत्र अधिकारी जीएस चौहान ने बताया कि छतरपुर जिले के भरतला बीट अंतर्गत पीएफ 396 में तीर से घायल हिरण होने की सूचना मिली थी। फिलहाल जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है, लेकिन अभी घायल हिरण नहीं मिला है।