
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरव गंधर्व निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्हें कई खामियां मिलीं। जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए थे। यहां तक कि ब्लड बैंक में भी काफी गंदगी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
एसडीएम जब सरकारी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां उन्हें बड़ी मात्रा में एक्सपाइरी डेट की दवाएं मिलीं, जिसे देख वह काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने आरआई को निर्देश दिए कि जो भी एक्सपाइरी डेट की दवा है, उन्हें जब्त किया जाए, ताकि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसडीएम ने कहा कि अस्पताल में लोगों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। यह बात बिलकुल सही है, लेकिन कुछ खामियां हैं, जिसमें सफाई व्यवस्था महत्वपूर्ण है। इसके अलावा एक और गंभीर बात सामने आई कि मेडिकल स्टोर में एक्सपाइरी डेट की दवाएं रखी थीं। यह मरीज के साथ खिलवाड़ है। ऐसे लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।
गर्भवतियों को मेन्यू के अनुसार खाना दें
एसडीएम ने बताया कि उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि जो भी इस मामले में जवाबदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अस्पताल में साफ-सफाई बना कर रखें। इसके अलावा खाने में गर्भवतियों को जो मेन्यू के आधार पर खाना मिलना चाहिए, उसमें कुछ खामियां हैं, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।