
भोपाल में 305 करोड़ रुपए से निर्माणाधीन कोलार सिक्स लेन का काम अब आखिरी दौर में है। जो काम बचे हैं, उन्हें देखने के लिए शनिवार सुबह विधायक रामेश्वर शर्मा करीब 4 किमी पैदल घूमे। जहां कमियां दिखी, उसे लेकर अफसरों को मौके पर ही निर्देश दिए। कोलार रोड स्थित पुराने सर्वधर्म ब्रिज को जल्द खोलने की बात भी कही।
कोलार सिक्सलेन और दानिशकुंज-शाहपुरा फोरलेन सड़क निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस, बिजली कंपनी सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने सर्वधर्म पुल और सर्वधर्म कॉलोनी के रास्तों को लेकर तुरंत काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट का काम जल्द पूरा कर उन्हें चालू करने की भी बात कही। करीब 4 घंटे पैदल चल कर दोनों सड़कों का निरीक्षण किया।
पुराने ब्रिज की हो रही मरम्मत
सर्वधर्म का नया ब्रिज पूरी तरह से चालू है, जबकि पुराने ब्रिज की मरम्मत की जा रही है। पुराने ब्रिज का एक हिस्सा नहीं खोला गया है। जिसे चालू करने के निर्देश विधायक ने दिए।
कोलार रोड पर ये काम करवाए जाएंगे
- सर्वधर्म पुल पर सड़क निर्माण हो गया है। जिसे अब ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा।
- कोलार तिराहे से लेकर संपूर्ण आबादी क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा।
- अत्यधिक ट्रैफिक दवाब वाले क्षेत्र सर्वधर्म से चूना भट्टी तक सेंट्रल वर्ज में भी स्ट्रीट लाइट लगाकर इस क्षेत्र को और अधिक रोशन किया जाएगा।
- कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल से उपर डक्ट को उसके समांतर किया जाएगा। जिससे वाहन पार्किंग सुविधा से की जा सके।
विधायक शर्मा ने कहा कि नए साल में सड़क पूरी तरह से बना देंगे