
इंदौर में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का जिस जगह कंसर्ट होना है, वहां से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16.4 ग्राम ड्र्ग्स बरामद की है, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
दिलजीत दोसांझ का इंदौर में रविवार, 8 दिसंबर को लाइव कंसर्ट होना है। इसके लिए वे शनिवार शाम इंदौर पहुंच गए हैं। दोसांझ इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हुए। यहां उनका इंतजार कर रहे फैंस का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया, ‘दोसांझ के शो में 25 हजार दर्शक आने की संभावना है। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को बैठक ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए।’
बता दें, दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में आयोजित हो रहा है।
टिकट की कालाबाजारी के भी लगे आरोप
दिलजीत के इस कंसर्ट के टिकट की कालाबाजारी के भी आरोप लगे हैं। बताया गया कि शो के 5 हजार के टिकट 50 हजार रुपए तक बिके हैं। दो दिन पहले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर इसका विरोध जता चुके हैं।
