
दमोह। जिले के बटियागढ़ ब्लाक के सादपुर गांव में जैन मंदिर के संत भवन निर्माण की खुदाई के दौरान एक लोटे में 20 चांदी के सिक्के निकले हैं। इसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोग इन्हें लेकर भाग गए हैं। जिसकी जानकारी पुलिस में भी दी गई है पुलिस ने जैन समाज के लोगों से बात की है इसके बाद उन बच्चों को भी थाने बुलाया है ताकि सिक्कों के जप्त किया जा सके और जैन समाज के सुपुर्द कर उन सिक्कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। जानकारी के अनुसार रजपुरा थाना अंतर्गत सादपुर गांव में जैन मंदिर के संत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां रविवार दोपहर जेसीबी से पिलर की खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक लोटे में सिक्के निकले। जब खुदाई आगे बढ़ाई गई तो सिक्के निकल कर मिट्टी के साथ ऊपर आ गए। इसके बाद जो लोग वहां पर इस खुदाई को देख रहे थे वह इन सिक्कों को लेकर वहां से भाग निकले।
रजपुरा थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे ने बताया कि रविवार की दोपहर खुदाई के दौरान एक लोटे में यह सिक्के निकले थे जिसे कुछ लोग लेकर भाग गए हैं। इस बात की जानकारी एसपी को भी दी गई है। साथ ही जैन समाज के प्रमुख राजेंद्र जैन को भी वहां पर बुलाया गया है। सोमवार को भी यहां खुदाई के दौरान दो सिक्के और निकले हैं इन सिक्कों को अभी जैन के सुपर्द किया गया है। जिसकी सूचना तहसीलदार को भी दी गई है। साथ ही सिक्के ले जाने वाले लोगों को बुलवाया गया है ताकि वह सिक्के जप्त कर सिक्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
बता दे इसके पहले भी दमोह जिले में दो स्थानों पर बड़ी संख्या में इसी प्रकार के सिक्के निकले थे जिन्हें पुलिस ने जप्त किया था और अब एक बार फिर बटीयागढ़ ब्लॉक में जैन समाज के संत भवन निर्माण के दौरान यह चांदी के सिक्के निकले हैं।
अब पुरातत्व विभाग इस बात की जानकारी लेगा कि यह सिक्के कितने पुराने हैं।रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय के परिचायक सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि सोसल मीडिया के माध्यम से उन्हें भी जानकारी लगी है कि खुदाई में कुछ सिक्के निकले हैं।
