
पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। बुधवार सुबह जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचकभरा नजारा देखने को मिला। पर्यटकों की जिप्सी के सामने एक बाघ आ गया। टूरिस्ट्स ने इस नजारे को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यहां वायरल हो गया।
दरअसल, घने जंगल व प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए मशहूर पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बाघों की संख्या 90 से अधिक है। यहां वर्ष 2008-09 में एक भी बाघ नहीं थे, लेकिन तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर श्रीनिवासव मूर्ति ने जन समर्थन से बाघ पुनर्स्थापना के तहत बाघों का संसार बसाने का प्रयास किया। इसके बाद बाघों की संख्या में इजाफा शुरू हुआ।