
दमोह जिले की पथरिया कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को व्यापारियों ने अनाज की डाक यानी खरीदी बंद कर दी। व्यापारियों की शिकायत है कि मंडी में रखा उनका अनाज लगातार चोरी हो रहा है। मंडी प्रबंधन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही और ना ही चोर पकड़े जा रहे हैं, इसलिए हम सभी व्यापारियों ने तय किया है कि हम शुक्रवार को सांकेतिक रूप से डाक बंद रखेंगे और सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए सभी व्यापारी मिलकर डाक नहीं करेंगे।
मामले में मंडी के प्रभारी सचिव रमेश अहिरवाल का कहना है कि व्यापारी अनाज खरीदने के बाद परिसर में ही रख देते हैं। 6 दिसंबर को पशुपालन मंत्री लखन पटेल के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने साफ निर्देश दिए थे कि व्यापारियों का अनाज उठाया जाए। सभी व्यापारियों को अपना अनाज उठाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन व्यापारी अपना अनाज नहीं उठाते। अब चोरियां हो रही है तो उन्होंने आवेदन दिया है। सभी गार्ड तैनात है और प्रयास कर रहे हैं कि चोर पकड़े जाएं।