
दमोह जिले के मडियादो में संचालित एक हार्डवेयर की दुकान में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल, गांव के राजकुमार अग्रवाल की निजी दुकान का रिनोवेशन चल रहा था। इसलिए उन्होंने अपने छोटे भाई राकेश अग्रवाल की बड़ी दुकान में अपनी हार्डवेयर की दुकान शिफ्ट कर दी थी, जहां राकेश अग्रवाल कियोस्क सेंटर चला रहे थे।
देर रात अज्ञात कारण से दुकान में आग लग गई। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे जब दुकान से तेज लपटें बाहर निकलने लगी, तब इस बारें में पता चला। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।
हटा नगर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के भवनों को नुकसान होने से बच गया। लेकिन दुकान में रखा सभी प्लास्टिक और अन्य सामान जल गया। इसके अलावा दुकान में एक बाइक रखी हुई थी वह भी जल गई। साथ में दुकान के बाजू में कमरे में कई बोरे गेहूं रखा हुआ था, वह भी जलकर राख हो गया। दुकान संचालक ने थाने में आगजनी की घटना दर्ज कराई है। आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।