
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से दमोह के बीच रविवार दोपहर 20 किमी की दूरी में एक घंटे में तीन सड़क हादसे हुए। इसमें एक बस और ट्रक पेड़ से टकरा गया, वहीं एक कंटेनर पलट गया। तीनों हादसों में 9 लोग घायल हो गए।
पहली घटना सुबह करीब 11.30 बजे बमोहरी तिराहे पर हुई। हटा से जबलपुर जा रही श्री बस ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। हादसे में बस चालक समेत 6 यात्रियों को चोट आई। अनियंत्रित बस घटना खेत में लगे बांस के झुरमुट से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
कुछ देर बाद खेरा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इसमें वाहन क्षतिग्रत हो गया। चालक को मामूली चोट आई। तीसरी घटना इसी मार्ग पर 27 मील के आगे हुई। यहां कंटेनर पलट गया। उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तेंदूखेड़ा अस्पताल भेजा गया।
बस चालक रामकुमार सोनी ने बताया कि वह नियमित समय से तेंदूखेड़ा आ रहा था। बमोहरी तिराहे से कुछ दूर झलोन मार्ग से बोलेरो सामने आ गई। बोलेरो को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई।
खेरा गांव में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। चालक ने बताया कि मोड़ पर तेज रफ्तार में सामने से आ रहे वाहन को साइड देने में ट्रक अनियंत्रित हुआ और सीधे पेड़ से टकरा गया। कंटेनर अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक ओर मुड़ गया और पलट गया।
तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि सड़क नेशनल हाइवे की है। कलेक्टर के माध्यम से ब्रेकरों को बनवाने पत्र भेजा जा चुका है। बाकी जो लोकल सड़क है, जहां अंधे मोड़ और तेज रफ्तार वाहन आते हैं। उनके विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी, ताकि हादसों को रोका जा सके।


