
सागर में इस समय बाइक चोरों का आतंक है। चोर पार्किंग और घरों के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर रहे हैं। हाल ही में कोतवाली और गोपालगंज थाना क्षेत्र में चोर टेक्नीशियन और सर्राफ व्यापारी की बाइक लेकर भाग गए। मामलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी प्रदीप पिता सुखदेव कुर्मी निवासी लोकप्रिय गली रामझरिया वार्ड नंबर 5 शिवाजी वार्ड ने शिकायत में बताया कि वह साेमवार सुबह अपनी बाइक (एमपी15एमडब्ल्यू3507) से अपने घर से सुबह 11.30 बजे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित अनुकंपा हॉस्पिटल पहुंचा। बाइक मेडिकल कॉलेज की दीवार से सटकर खड़ी की थी।
इसके बाद अपने काम पर चला गया। हॉस्पिटल में काम पूरा कर वापस आया तो देखा बाइक पार्क करने वाले स्थान पर नहीं थी। आसपास बाइक को तलाशा। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बाइक छोटे भाई राजदीप कुर्मी के नाम पर है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं कोतवाली थाने में फरियादी अतुल सोनी ने शिकायत करते हुए बताया कि मैं चांदी का काम करता हूं। रात करीब 9 बजे मैंने अपनी स्कूटी (एमपी15एमडब्ल्यू5643) को घर के सामने खुले आंगन में खड़ी की थी। सुबह सोकर उठा और घर के बाहर आकर देखा तो आंगन में खड़ी स्कूटी गायब थी। स्कूटी आसपास तलाश की, लेकिन नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।