
चोरी, हत्या, लूट और नशे के कारोबार से भी ज्यादा तेजी से आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय से रीवा में भी साइबर क्राइम के ऐसे-ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें हजारों किलोमीटर दूर बैठे ठग, ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
रीवा में ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जहां अब ठग एपीके फाइल के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। यानी इसमें ओटीपी शेयर करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। इधर आपने एपीके फाइल को इंस्टॉल किया और उधर अकाउंट खाली हो जाएगा। रीवा में हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया है। जहां एक होमगार्ड की पत्नी के बैंक अकाउंट से 80 हजार रुपए ठगों ने पार कर दिए।
साइबर सेल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि अभी वर्तमान में एपीके फाइल के माध्यम से साइबर फ्रॉड की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। जहां सरकारी योजनाओं से जुड़ी हुई एपीके फाइल भेजी जाती हैं और लाभ पाने का प्रलोभन दिया जाता है।
मोबाइल का एक्सेस साइबर ठग के पास चला जाता है
आपके व्हाट्सएप पर भेज कर डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही आप उसे डाउनलोड करते हैं। आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठग के पास चला जाता है। संबंधित व्यक्ति को उसकी जानकारी भी नहीं लग पाती। जब व्यक्ति के खाते से पैसे कटना शुरू हो जाते हैं तो उसे पता लगता है कि मेरे साथ फ्रॉड हो गया।
इंस्टॉल कर लिया है तो मोबाइल के डाटा को तुरंत बंद करें
इसलिए इस तरह के डाट एपीके फाइल को बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें। अगर गलती से डाउनलोड कर लिया है तो इन्स्टॉल बिल्कुल भी ना करें। अगर गलती से इंस्टॉल भी कर लिया है तो मोबाइल के डाटा को तुरंत बंद करें। मोबाइल के डाटा को ऑफ करने के बाद तुरंत मोबाइल को रिसेट कर दें। ताकि आपकी कोई भी निजी जानकारी या बैंक डिटेल साइबर ठग को ना मिल पाए।
इन दिनों डिजिटल अरेस्ट का भी एक तरीका सामने आया है। जिसमें पुलिस अधिकारी या सीबीआई अफसर बनकर लोगों को डराया और धमकाया जाता है। फिर उनसे पैसों की डिमांड की जाती है।
साइबर फ्रॉड करने का तीसरा सबसे बड़ा तरीका है। जिसमें कोई ठग लड़की आपको वीडियो कॉल करती है, फिर अपने कपड़े उतारने लगती है। जब तक संबंधित व्यक्ति कुछ समझ पाता है। उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली जाती है। फिर वीडियो वायरल करने के बदले उनसे पैसों की डिमांड की जाती है। सामने वाला व्यक्ति प्रतिष्ठा और सम्मान की वजह से ठगों के चंगुल में फंस जाता है और उन्हें पैसे देना शुरू कर देता है।