
पन्ना में पीएम नरेंद्र मोदी केन वेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करने 25 दिसंबर को खजुराहो पहुंच रहे हैं। उसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 19 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां वह केन वेतवा लिंक परियोजना से जिले के लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों की जानकारी लेंगे। साथ ही पीएम के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
कलेक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम और सभा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल में आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंच और बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग, यातायात व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम संजय नागवंशी और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।