
लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड पर अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते बीना रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, ओरिजिनेट या मार्ग परिवर्तित किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- ट्रेन नंबर 15023: गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 03 ट्रिप्स पर (24, 31 दिसंबर और 07 जनवरी) अपने शुरुआती स्टेशन से परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15024: यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 ट्रिप्स पर (19, 26 दिसंबर और 02 जनवरी) परिवर्तित मार्ग से गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर जाएगी।
शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें:
- ट्रेन नंबर 22129: एलटीटी-अयोध्या कैंट तुलसी एक्सप्रेस 05 ट्रिप्स (22, 24, 29, 31 दिसंबर और 05 जनवरी) सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- ट्रेन नंबर 22130: अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस 05 ट्रिप्स (23, 25, 30 दिसंबर और 01, 06 जनवरी) सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।