
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बाघराज वार्ड के पंडापुरा में बदमाशों ने देर रात जमकर आतंक मचाया। वे एक मकान में घुसे और बाइकों में तोड़फोड़ की। हवाई फायर कर दशहत फैलाई। हंगामा होते देख क्षेत्र के लोग घरों से बाहर आए तो बदमाश मौके से भाग गए।
मामले में पीड़ित परिवार ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं गुरुवार सुबह घटना के विरोध में संजय ड्राइव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
घर के अंदर रखी दो बाइकों में तोड़फोड़ की
फरियादिया आशारानी पति जगदीश पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी पंडापुरा बाघराज वार्ड ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार की रात मैं अपने घर में टीवी देख रही थी। अचानक घर के बाहर से गाली गलौज की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर मैं अपने देवरानी के साथ बाहर निकली तो देखा पड़ोस में रहने वाला कार्तिक, फूलचंद और राहुल पटेल डंडा लेकर गालीगलौज कर रहे हैं।
वे गेट को तोड़ने लगे, मना करने पर घर के अंदर रखी दो बाइकों में तोड़फोड़ कर दी। बिजली मीटर भी तोड़ दिया। दरवाजों पर लात और डंडे मारे। देवर डालचंद पटेल मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने गए तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। मामले में मोतीनगर थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने कार्तिक, फूलचंद और राहुल पटेल समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद किए
पीड़ित जगदीश पटेल ने बताया कि तीन दिन पुराने विवाद को लेकर बुधवार रात 20 से 25 बदमाश घर पर आ गए। उन्होंने गालीगलौज करते हुए घर में रखी बाइकों में तोड़फोड़ की। फायरिंग कर दहशत फैलाई, जिससे पूरा परिवार सहम गया। पुलिस को वारदातस्थल से गोलियों के खोल मिले हैं। पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।
