
सागर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 23 और 24 दिसंबर को संभावित दौरे को लेकर सागर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री सागर में लाखा बंजारा झील (तालाब) के विकास कार्यों और लाखा बंजारा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसको लेकर तालाब के चारों तरफ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। आसपास के भवनों की पुताई कराई जा रही है। इसके अलावा जिन सड़कों से होकर मुख्यमंत्री गुजरेंगे, उनका पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया गया है। तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन का ट्रायल कराया जा रहा है।
ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई की जा रही है। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रमस्थल और चकरा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम की होगी ड्रोन से निगरानी
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम स्थल और पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम में आने-जाने वाले वाहनों और आमजनों को कम से काम चलना पड़े, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी आएंगे सागर
लाखा बंजारा झील के पुनर्निर्माण के लोकार्पण व लाखा बंजार की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी सागर आएंगे। दोनों सीएम के आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विधायक जैन ने बताया कि 23 दिसंबर को 2-2 मुख्यमंत्री सागर में रहेंगे। उनका बुंदेली परंपरा से स्वागत किया जाएगा। लोकार्पण के बाद सीएम चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और तालाब में दीपदान करेंगे।
