
हरदा जिले के ग्राम मकड़ाई में शनिवार सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। सूचना के बाद सिराली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक की पहचान शाहबाज खान (28) निवासी मकड़ाई के रूप में हुई है। सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि मकडाई रोड दूंगालिया के पास शहवाज नामक युवक का शव और बाइक मिली है। प्रथम दृष्टया तो युवक की मौत सड़क हादसे में होना लग रहा है। युवक की हत्या हुई है या दुर्घटना है, ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
वहीं युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वह मिस्त्री का काम करता था, उसके दो बच्चे भी है।