
दमोह शहर के सागर नाका इलाके में रहने वाली एक महिला ने 10 हजार का नया मोबाइल खरीदा तो पति ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर करने का प्रयास किया। फिलहाल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
नया मोबाइल खरीदने पर झगड़ा
रविवार दोपहर करीब 1 बजे अपने पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पत्नी रेखा ने बताया कि सुबह से मेरे पति मुझसे झगड़ा कर रहे थे। उनका कहना था कि मैंने नया मोबाइल क्यों खरीदा। मैं काम पर चली गई और उधर मेरे पति घर में फंदे से झूल गए।
मेरा बेटा घर में था। उसने आस पड़ोस के लोगों को बताया तब जाकर पति को फंदे से बाहर निकाला। खबर मिली तो मैं भी घर पहुंच गई और फिर उन्हें अस्पताल लेकर आई।
महिला बोली- पति दो मोबाइल तोड़ चुका
महिला ने बताया कि मेरे पति प्रदीप नामदेव पहले भी मेरे दो मोबाइल तोड़ चुके हैं। मेरे पति स्थायी रूप से कोई काम नहीं करते। मैं मेहनत मजदूरी करती हूं और मैंने अभी 10 हजार का एक नया मोबाइल खरीदा था। जिसके बाद मेरे पति गुस्से में थे और मुझसे झगड़ा कर रहे थे।
इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया। पत्नी अपने पति को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पति की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा के लिए उसे भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।