
पन्ना में उत्तर वन क्षेत्र अंतर्गत विश्रामगंज रेंज में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला नगर के धाम मोहल्ला से सामने आया है। जहां वन विभाग टीम ने एक घर में छापेमार कर सांभर के अवशेष जब्त किए हैं।मांस सहित दो एयर गन भी जब्त की गईं है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसडीओ दिनेश सिंह गौर ने बताया. रविवार को रसीद अहमद पिता फरीद अहमद (42) के घर पर वन विभाग ने दबिश दी। सूचना मिलने पर की धाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में मास बनाने की जानकारी मिली थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन राजौरिया अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और वन्य प्राणी के अवशेष प्राप्त हुए हैं। प्रथम दृष्टि या वन्य प्राणी का शिकार प्रतीत हो रहा है और हम इसका सैंपल जांच के लिए भेज रहे हैं।