
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 45 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 6 संदिग्धों को पकड़ा है। उनके कब्जे से कार और लूटी गई राशि जब्त की है। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी निवासी सिंधी कैंप ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि शनिवार की सुबह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहा था। घर से निकलने के बाद जैसे ही ओवरब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा तो एक कार स्कूटी के सामने आकर रुक गई। उसमें दो युवक बैठे थे।
आंखों में मिर्ची पाउडर डाला
जैसे ही मैंने स्कूटी रोकी तो एक बाइक मेरे बाजू में आकर खड़ी हो गई। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। मैं कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाश स्कूटी में रखा पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। बैग में 45 लाख रुपए रखे थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शहर समेत जिले में नाकाबंदी की गई।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए
पुलिस टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया। वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने भोपाल रोड पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर 6 संदेहियों को हिरासत में लिया है। थाने लाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की राशि, कार और बाइक जब्त की गई है। मामले में आरोपियों से मोतीनगर पुलिस पूछताछ कर रही है। सोमवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।