
रीवा के वार्ड क्रमांक 25 उचित मूल्य की दुकान से भारी अनियमितता सामने आई है। जहां स्थानीय लोगों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटेदार अंगूठा तो लगवा रहे हैं। लेकिन तीन माह से राशन नहीं दे रहे हैं। ऐसे में इंतजार करते-करते बहुत दिन बीत गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटेदार के द्वारा बड़ी मात्रा में धांधली की जा रही है।
राकेश कुमार सोंधिया ने बताया कि कोटेदार ने उचित मूल की दुकान पर मनमानी की सारी हदें पार कर दी हैं। 3 महीने से लटका रखा है, जब भी हम राशन लेने आते हैं। कोटेदार कुछ ना कुछ बहाना बना देते हैं या फिर दुकान में ताला लगाकर फरार हो जाते हैं। जिस वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस विषय में अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है।
महेश कनौजिया ने बताया कि लगातार 3 महीने से इसी तरह मनमानी तरह से कोटेदार मनगढ़ंत बहाने बनाकर राशन नहीं दे रहे हैं। पिछले तीन माह में हम कई बार इस उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने की आस लेकर पहुंचे, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। शासन-प्रशासन से चाहते हैं कि समस्या पर ध्यान दिया जाए, कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मीरा मिश्रा ने बताया कि मैं एक महिला हूं। लेकिन कई महीनो से राशन पानी के लिए राशन पाने के लिए उचित मूल्य की दुकान के चक्कर काट रही हूं। एक महिला होने के नाते घर कई काम होते हैं। इसके बाद भी समय निकालकर यहां राशन लेने आता हूं पर कोटेदार की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
पूरे मामले में कोटेदार महेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि मैं राशन लेने के लिए जा रहा हूं। राशन खत्म हो गया है। आरोपों में सत्यता नहीं है, किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद विभाग ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।