
सिवनी जिले के 8 बॉक्सिंग खिलाड़ी पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सोहनलाल सेन ने जानकारी दी कि श्री महावीर व्यायामशाला, सुभाष वार्ड, सिवनी के खिलाड़ियों ने स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में आयोजित चयन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पंजाब में आयोजित हो रही प्रतियोगिता का विवरण
चयन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रतीक कोसीक, आयुष नायक, अनुराग उइके और सिद्धांत ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया है। ये खिलाड़ी आल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024-25 में हिस्सा लेंगे, जो पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी, भटिंडा में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित हो रही है।
जिला बॉक्सिंग संघ ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए इन खिलाड़ियों ने विभिन्न शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं, खेलो इंडिया, और अन्य खेल आयोजनों में कई पदक हासिल किए हैं, जिससे जिले का गौरव बढ़ा है। शासकीय महाविद्यालय सिवनी के प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी केसी बापू राउर, श्री महावीर व्यायामशाला के अध्यक्ष प्रसन्न मालू, शंकरलाल सोनी, छिद्दी लाल श्रीवास, हीरालाल सोनी, चंचलदास आहूजा, गुलाब पवार, विधायक प्रतिनिधि मनीष मोनू मिश्रा, आशीष दीक्षित, संचालक धीरज पाल सहित जिला बॉक्सिंग संघ के सदस्यों ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य और बेहतर प्रदर्शन की कामना की है।