
सागर के दक्षिण वनमंडल की चौरा डोंगरी बीट में मवेशी चराने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। मानडोला के जंगल में हुई इस घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। उसने कुछ देर डंडे के दम पर संघर्ष कर भालू को भगाया। इसके बाद वह गांव पहुंचा, परिजन उसे लेकर देवरी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
देशराज पिता मोकम गौंड (40) बुधवार काे चौराडोंगरी जंगल में मवेशी चराने गया था। उसने बताया कि मवेशियों को छोड़ते समय पत्थर से पीछे छिपे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले में देशराज जमीन पर जा गिरा। इसके बाद भालू ने उस पर दाेबारा हमला किया।
डंडा मारकर बचाई जान
देशराज ने बताया कि उसने डंडा मारकर भालू को भगाया और खुद की जान बचाई। भालू के हमले में उसके पैरों में चोट आई। घटनाक्रम के बाद घायल पैदल चलकर गांव पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद देर रात उसे इलाज के लिए देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
