
खुरई शहरी थाना पुलिस ने सात माह पहले महूनाजाट गांव में चार घरों में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी में उपयोग की गई कार और चोरी का सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बीती रात मामले का खुलासा किया।
शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि खड़क सिंह पिता रामरतन सिंह दांगी (55), निवासी महूनाजाट ने 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकद एक लाख 15 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
कार के साथ आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान, पुलिस ने संदेह के आधार पर जगदीश पिता देवीसिंह पटेल (30), निवासी ग्राम बेला, थाना पलेरा, टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जगदीश ने बताया कि उसने अवतार पाल निवासी चिखलौआ और डेनीराज परमार निवासी जाखलौन, यूपी के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था।
95 हजार रुपए के जेवरात बरामद
पुलिस ने जगदीश पटेल के कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की मनचली, चार नग सोने की चूड़ी, दो जोड़ी चांदी की पायल, दस जोड़ी चांदी की बिछिया (कुल कीमत 95 हजार रुपए) और घटना में उपयोग की गई कार (क्रमांक MP 15 CA 4570, कीमत 3 लाख रुपए) जब्त की।हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, एएसआई कमलेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महिपाल सिंह, आरक्षक जयेन्द्र सिंह, सूरज शर्मा, नाहर सिंह, सोनू राज और धरमदास कुशवाहा की अहम भूमिका रही।
