
छतरपुर में गुरुवार की रात पन्ना रोड़ पर बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई, जिसमें बाक सवार युवक की मौत गई। इसके साथ ही स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेपर किया गया है। थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार राहुल पिता लखन अहिरवार उम्र 20 साल निवासी अंगौर थाना गुलगंज का रहने वाला है। गुरुवार की रात 9 बजे राहुल बाइक से पिता लखन को लेने छत्रसाल चौराहा जा रहा था तभी सिविल लाइन थाना के पास टीवीएस एजेंसी के सामने से आ रही स्कूटी-बाइक से टकरा गई। स्कूटी पर दो युवक सवार थे, तीनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने यहां राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं ध्रुव नवीन पांडे उम्र 24 साल निवासी बजरंग नगर और शुभ पिता संजय खरे उम्र 16 साल निवासी सटई रोड को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
शुक्रवार की सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक राहुल का पंचनामा बनाया और बॉडी का पोस्टमार्टम कराया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि इसमें एक युवक की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल से इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
