
छतरपुर में गुरुवार देर रात खेत पर सो रहे एक किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजन पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला बमीठा थाना क्षेत्र बरेठी गांव का है। यहां रहने वाला मनीराम उम्र 40 वर्ष खेती का काम करता था। बताया जा रहा है कि मनीराम के गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं, गुरुवार की रात 8 बजे खाना खाकर खेत पर सोने गया था। तभी चार आरोपी रामप्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अरविंद सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगने पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
वहीं, शुक्रवार सुबह 10 बजे परिवार के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लेकर हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, उसके बाद पोस्टमार्टम जाए। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में बमीठा थाना पुलिस सिटी कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची।
मृतक की बेटी तुलसा ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमें पिता की मौत की जानकारी लगी है, हम लोग जिला अस्पताल आए हैं अभी हमारा परिवार बमीठा थाने में बैठा है।