
मध्य प्रदेश के तेंदूखेड़ा ब्लॉक की अजीतपुर ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए स्वीकृत सामग्री कागजों पर खरीदी गई, जबकि स्थल पर कोई सामग्री नहीं पहुंची। शिकायत के बाद जनपद सीईओ ने जांच करते हुए पंचायत को नोटिस जारी किया, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर पंचायत के खातों पर रोक लगा दी।
जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक की अजीतपुर ग्राम पंचायत में पंचायतकर्मियों की मिलीभगत से मंदिर निर्माण की सामग्री बिल लगाकर कागजों में खरीद ली गई और मौके पर कुछ नहीं है। शिकायत होने पर जनपद सीईओ ने नोटिस काटकर जवाब मांगा और जवाब नहीं दिया तो सीईओ ने पंचायत के खातों पर होल्ड लगा दिया। अभी तक पंचायतों में निर्माण कार्य में लापरवाही या अन्य कार्य अधूरे होने की खबरें तो आये दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन अजीतपुर ग्राम पंचायत में तो मंदिर के टीन शेड निर्माण की सामग्री को ही कागजों में खरीद लिया गया।
यह है मामला
अजीतपुर ग्राम पंचायत के निबोरा गांव में हनुमान मंदिर परिसर में एक टीन सेट का निर्माण होना था, जिसके लिए पांचवें वित्त से राशि व्यय हो रही थी। पंचायत ने बिल लगाकर राशि तो निकाल ली, लेकिन वह सामग्री आज तक मंदिर नहीं पहुंची जो पंचायत ने खरीदी है। मंदिर आज भी बिना टीन सेट के है। पंचायत ने राशि व्यय के रूप में काफी महंगे पाइप खरीदी किये हैं। एक पाइप की क़ीमत 720 रुपये के करीब है। यह खरीदी दो से तीन माह पूर्व हो चुकी है। इसके अलावा सीमेंट, मुरम सहित अन्य सामग्री की खरीदी भी बिलों पर की गई है, लेकिन मगर जमीनी स्तर से यह पूरा कार्य गायब है। शिकायतकर्ता ने जनपद सीईओ को बिल सहित मंदिर की फोटो भेजी थी। जहां मंदिर पूर्व की तरह खड़ा है। उसके बाद सीईओ ने नोटिस जारी किया था, जिसका जबाब पंचायत द्वारा नहीं दिया गया।
इन पर हुये भुगतान
हनुमान मंदिर में एक टीन सेट निर्माण होना था। जिस पर सैंटिंग के रूप में चार हजार रुपये का 12 अक्तूबर को भुगतान हुआ है। मुरम पुताई परिवहन के नाम पर 12 हजार रुपये का भुगतान हुआ है। पंचायत में टैंकर पूर्व से है, लेकिन यहां भी पंचायत ने पांच सौ रुपये के हिसाब से 12 टैंकर पानी खरीदा है। जिसपर 6 हजार रुपये का भुगतान हुआ है। सीमेंट खरीदी के रूप में सितंबर माह में 29 हजार 750 रुपया का भुगतान हुआ है। टीन सेट में लगने बीस पाइप भी पंचायत ने खरीदे हैं। एक पाइप की कीमत 720 रुपया है। बीस पाइप पर 14400 रुपया भुगतान हुआ है। इसके अलावा अन्य भुगतान है, लेकिन कोई सामग्री खरीदी के दो माह बाद भी मंदिर में नहीं लगी है। सवाल यह है ज़ब सामग्री की खरीदी दो माह पहले हो चुकी है तो वह सामग्री है कहां।
तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया की निवोरा हनुमान मंदिर में टीन सेट मंजूर हुआ था। दो माह पहले मंदिर के नाम पर सामग्री खरीदी के लिए भुगतान हो चुके हैं, लेकिन मंदिर में कोई सामग्री नहीं लगी है। शिकायत के बाद सत्यता जानने अजीतपुर ग्राम पंचायत को नोटिस काटा गया था। जिसका पंचायत द्वारा जबाब नहीं दिया है। इसलिए पंचायत के खातों पर होल्ड लगाया गया है।
